देहरादून। प्रदेश में आज भी भारी बारिश के होने के आसार हैं। प्रदेश के सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज देहरादून, टिहरी, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी और हरिद्वार में भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक चमोली और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में बिजली चमकने और तेज गर्जन के साथ भारी बारिश के आसार हैं। आकाशीय बिजली से लोगों को सावधान रहने को कहा गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेशभर में बारिश की संभावना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि भारी बारिश के चलते संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टानों के टूटने से सड़कें बंद हो सकती हैं।