दुखद दर्दनाक हादसा: बिल्डिंग मे॔ दबने से दो की मौत,  कुछ अन्य लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका

दुखद दर्दनाक हादसा: बिल्डिंग मे॔ दबने से दो की मौत, कुछ अन्य लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका

चमोली। जनपद चमोली में भूस्खलन प्रभावित जोशीमठ के पास हेलंग में एक बिल्डिंग ढहने की घटना सामने आई है। बिल्डिंग में दबने से दो व्यक्ति की मौत हो गई है। फिलहाल दो व्यक्ति की मौत की पुष्टि की जा चुकी है। इस मकान के कई और लोग फंसे थे। जानकारी के मुताबित एसडीआरएफ की टीम ने तीन लोगों को बचा लिया है जबकि कुछ अन्य लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। वहीं इस घटना में कुल छह लोग घायल हुए हैं।

बता दें कि यह हादसा मंगलवार देर शाम बद्रीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी और जोशीमठ के बीच हेलंग गांव में हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक अलकनंदा नदी के किनारे एक क्रशर यूनिट के पास दो मंजिला मकान बना हुआ था। जो इमारत गिरी उसमें क्रशर यूनिट में काम करने वाले लोग रहते थे।

जिले के अतिरिक्त सूचना अधिकारी रवींद्र नेगी ने बताया कि बचाए गए लोगों को अस्पताल ले जाया गया है जबकि एसडीआरएफ के जवान इमारत में फंसे अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। कथित तौर पर इमारत के अंदर चार लोगों के फंसे होने की आशंका है लेकिन अधिकारियों ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड