देहरादून। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रो0 गौरव वल्लभ ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में संयुक्त पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए राज्य की भाजपा सरकार पर राज्य के विकास को ठप्प करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि भाजपा सरकार ने कांग्रेस पार्टी द्वारा शुरू की गई जनहित की योजनाओं को बंद कर राज्यवासियों के हक को छीनने का काम किया है।
उन्होंने सवाल किया कि पांच सौ रुपए की लागत से सफर करने के लिए एक हजार रुपए का टोल टैक्स देना होगा क्या यही डबल इंजन कहलाता है। उनका यह भी कहना था कि मेरा गांव मेर मेरी सड़क योजना के तहत मुख्यमंत्री अपने गांव में सड़क का निर्माण नहीं करा सके तो और गांव का क्या हाल होगा। उन्होंने एयर एंबुलेंस सिर्फ एयर में ही होने की बात भी कहीं।
मेरा गांव मेरी सड़क योजना का हाल
शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने प्रारंभ की मेरा गांव मेरी सड़क योजना और इसके तहत हमने प्रथम वर्ष में प्रत्येक ब्लॉक में चार सड़कें चयनित कर उनका निर्माण किया। सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा सरकार ने एक गलत और अकल्पनीय निर्णय लेते हुए इस योजना को हाशिये पर रख दिया। परिणाम स्वरूप जो गांव की कनेक्टिविटी कांग्रेस के समय में बहुत तेजी से बढ़ रही थी उसमें ठहराव आ गया।
उन्होंने ज्यादा दूर ना जाए देहरादून स्मार्ट सिटी का हाल देख सकते हैं यदि स्मार्ट सिटी है तो बाकी प्रदेश का अनुमान सहज ही लगाया जा सकता है। देहरादून की गड्ढा युक्त सड़कें राजधानी के साख पर बट्टा लगा रही है। आज आईएसबीटी हो या दून रेलवे स्टेशन यहां वाहनों से उतरते ही लोगों का सामना गड्ढों से हो रहा है। यहां से शहर और पर्यटन स्थलों तक जाने वाली सड़कों की हालत दयनीय बनी हुई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक हर रोज इन सड़कों से गुजरते हैं लेकिन किसी का भी ध्यान इन गड्डो की ओर नहीं जाता।
दून की सड़कें न केवल स्थानीय, बल्कि बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी जख्म दे रही हैं। आईएसबीटी पर पर्यटकों का सामना सबसे पहले गड्ढों भरी सड़क से होता है।
बदहाल सड़कों के कारण लोगों को अपनी जान से हाथ धोने पर विवश होना पड़ रहा है।
सांसद शक्ति सिंह ने कहा कि हवा हवाई सेवा के नाम पर दूरस्थ इलाकों के लोगों को सपना दिखाया गया था नैनी सैनी पिथौरागढ़ गोचर अगस्त्यमुनि हो या पंतनगर कहीं भी हवाई सेवा व्यवस्थित नहीं है लोगों को केवल सपना दिखाया गया है धरातल पर हालत शून्य हैं।
कांग्रेस ने सरकार से पूछे यह सवाल
उत्तराखंड में कनेक्टिविटी एक गंभीर समस्या है तो तथाकथित धुआं छोटू सरकार का इससे कोई सरोकार क्यों नहीं?
जब राजधानी की सड़कों पर 4-4 फिट के गड्ढे हैं तो और जगहों का क्या हाल होगा?
मुख्यमंत्री जी आप अपने गांव को भी क्यों नहीं जोड़ पाए?
जब उत्तराखंड सरकार खुद अपनी एयर एंबुलेंस संचालित कर सकती है तो एयर एंबुलेंस/ हवाई सेवा व्यवस्थित क्यों नहीं?
पत्रकार वार्ता में राजीव महर्षि, मथुरा दत्त जोशी, गरिमा दसौनी, प्रतिमा सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।