मौसम अपडेट: अगले पांच दिनों  तक अधिकांश जिलो में भारी से भारी बारिश का अलर्ट

मौसम अपडेट: अगले पांच दिनों तक अधिकांश जिलो में भारी से भारी बारिश का अलर्ट

देहरादून। लगातार बारिश से कई जगहों पर पहाड़ दरकने और लैंडस्लाइड की खबरें सामने आ रही हैं। इसी क्रम में एक बार फिर से मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बड़ी चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की मानें तो 21 अगस्त से 25 अगस्त तक प्रदेश में भारी वर्षा होने की संभावना है। आने वाले अगले दो दिन 21 और 22 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उससे साफ तौर पर देखा जा रहा है कि उत्तराखंड में बारिश का कहर अभी थामने वाला नहीं है।

मौसम विभाग ने एक बार फिर से उत्तराखंड में आफत की भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए रविवार से प्रदेशभर में भारी बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि रविवार को प्रदेश के तीन जनपद देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना है। इसके बाद 21, 22, 23, 24 और 25 अगस्त को प्रदेश भर के अधिकांश जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है। जबकि 26 अगस्त से भारी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड