ब्रेकिंग: चलती कार के ऊपर गिरा मलबा, तीन लोग मलबे में दबे, जेसीबी से मलबा हटाने का कार्य जारी

ब्रेकिंग: चलती कार के ऊपर गिरा मलबा, तीन लोग मलबे में दबे, जेसीबी से मलबा हटाने का कार्य जारी

देहरादून। टिहरी जिले के चंबा थाने के पास भूस्खलन होने से एक कार मलबे में दब गई। बताया जा रहा है कि कार में 2 से 3 लोग सवार थे। हादसे के बाद पुलिस ने जेसीबी से मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। स्थानीय लोग भी रेस्क्यू में मदद कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार टिहरी के चंबा क्षेत्र में लगातार बारिश से भूस्खलन सक्रिय हो रखा है। यही कारण है कि आज बारिश के बाद टिहरी जिले के चंबा में एक चलती कार के ऊपर भारी मात्रा में मलबा गिर गया। इस दौरान एक कार सड़क पर जा रही थी, जो मलबे की चपेट में आ गई।

प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि कार में तीन लोग सवार थे। सभी लोग मलबे में दब गए हैं। इधर, जिला नियंत्रण कक्ष, टिहरी द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि थाना चंबा के पास भूस्खलन होने से कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। उक्त सूचना पर पोस्ट कोटि कॉलोनी से HC राकेश रावत के हमराह SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा मलबे में 2 या 3 बच्चे दबे होने की आशंका जताई जा रही है। जेसीबी द्वारा मौके पर मलबा हटाया जा रहा है। SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड