देहरादून। उत्तराखंड में अगले दो दिन यानि 23, 24 अगस्त को भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 23 और 24 अगस्त को आठ जिलों में भारी से अत्यंत भारी बारिश के आसार हैं। जिसे देखते हुए रेड अलर्ट जारी कर संवेदनशील इलाकों में न जाने की अपील की है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और उधमसिंह नगर जिले में भारी से अत्यंत भारी बारिश के आसार हैं। इन जिलों के कुछ स्थानों में अगले दो दिन तक भारी बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित रह सकता है। इसके अलावा उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जनपद के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों ने संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की आशंका को देखते हुए न जाने की अपील की है।