देहरादून। राज्य में बरसात अभी 15 सितंबर तक कम होती हुई नहीं दिख रही है मौसम विभाग के वैज्ञानिक विक्रम सिंह के अनुसार राज्य के चंपावत, नैनीताल तथा उधम सिंह नगर जनपदों में औरेंज अलर्ट की स्थिति बन रही है जिसके चलते इन जनपदों में 13 सितंबर से 15 सितंबर तक भारी से बहुत भारी बरसात की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है।
मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान इन जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने के चलते इन जनपदों में सुरक्षा के प्रति लोगों को सतर्क रहना होगा.मौसम विभाग ने इस बीच अन्य जनपदों में येलो अलर्ट जारी करते हुए कही-कही भारी बरसात तथा गरज के साथ बरसात कही बिजली गिरने तथा वर्षा के तीव्र से अति तीव्रता होने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग में 13 सितंबर से 15 सितंबर तक भारी से बहुत भारी वर्षा गरज आकाशीय बिजली गिरने तथा वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं भूस्खलन चट्टान गिरने तथा राजमार्ग बाधित होने की बात मौसम विभाग ने करते हुए निचले स्थान पर रहे लोगों से बेहद सतर्कता बरतने की बात कही है। मौसम विभाग का कहना है कि इस बीच यात्रा के दौरान बेहद सतर्क रहे तथा उन्होंने राज्य सरकार के अधिकारियों से भी कहा है कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए. जबकि येलो अलर्ट के साथ भी मौसम विभाग ने राज्य के अन्य जनपदों में सभी को सतर्कता बरतने की अपील की है।।