ब्रेकिंग : अधिकारियों से तीखी नोंक-झोंक के बीच जिला प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण!

ब्रेकिंग : अधिकारियों से तीखी नोंक-झोंक के बीच जिला प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण!

लालकुआं। रेलवे विभाग ने जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में आखिरकार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही पूरी की गई। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों की जिला प्रशासन और रेलवे विभाग के अधिकारियों से तीखी नोंक झोंक भी हुई और काफी लंबे समय तक नपाई की कार्रवाई भी की जाती रही।
हालांकि काफी जद्दोजहद के बाद भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में एक धर्म कांटा और दो दुकानों का कुछ हिस्सा जो अतिक्रमण की जड में आ रहा था उसे रेलवे प्रशासन ने तोड़कर अपने कब्जे में ले लिया।
इस दौरान मजिस्ट्रेट मनीष बिष्ट ने कहा कि पूरा कार्य नियमों के तहत किया गया है और सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल मौजूद रहा। वहीं पुलिस क्षेत्र अधिकारी संगीता ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई की गयी है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड