रुद्रप्रयाग। पूर्व क्रिकेटर भारतीय स्टार सुरेश रैना ने आज केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के दर्शन किए। रैना ने दोनों धामों में विशेष पूजा अर्चना की और सुख शांति की कामना की। उन्होंने खानपुर विधायक उमेश कुमार के साथ बाबा बद्रीनाथ और बाबा केदारनाथ धाम पहुंचकर दर्शन किए। रैना 2011 की वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं और आईपीएल में लंबे वक्त तक चेन्नई की टीम से खेले हैं। फिलहाल रैना क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास ले चुके हैं।


