सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन अपडेट: बड़ी राहत भरी खबर, तीन पाइपों की और हुई ड्रिलिंग, देर रात्रि तक खुशखबरी मिलने की संभावना

सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन अपडेट: बड़ी राहत भरी खबर, तीन पाइपों की और हुई ड्रिलिंग, देर रात्रि तक खुशखबरी मिलने की संभावना

उत्तरकाशी। सिलक्यारा रेस्क्यू जारी है रात 12 बजकर 45 मिनट से शुरू हुई ड्रिलिंग के वाद 21 मीटर यानि 3 पाइप और जुड़ गए है। अब सुरंग में 41 मीटर तक पहुंच हो गई है। टनल में फंसे मजदूरों से अब माइक्रोफोन के जरिए बात हो रही और स्पीकर भी इसके लिये लगा दिया गया। मजदूरों को फ़ूड सप्लाई भी जा रहा है। सभी मजदूर सुरक्षित व ठीक बताए जा रहे हैं।

सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिये चलाये जा रहे रेस्क्यू अभियान के संबंध में प्रेस को उक्त जानकारी उत्तराखंड सरकार के विशेष कार्याधिकारी भास्कर खुल्बे, सचिव उत्तराखंड शासन डॉ. नीरज खैरवाल व एमडी महमूद अहमद ने दी। इस दौरान डीएम अभिषेक रूहेला,महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, कमांडेंट एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा, एसपीअर्पण यदुवंशी मौजूद रहे।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड