देहरादून। उत्तराखंड राज्य में नकली एवं अवैध शराब के बढ़ते प्रचलन को गंभीरता से लेते हुए आज आवकारी आयुक्त हरिश्चंद्र सेमवाल ने कडा रुख अख्तियार किया है नित हो रही घटना को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने आज के० के० काण्डपाल संयुक्त आबकारी आयुक्त, कुमायूँ मण्डल, रमेश सिंह चौहान, संयुक्त आबकारी आयुक्त, गढ़वाल मण्डल, तथा प्रदीप कुमार उप आबकारी आयुक्त, देहरादून / हरिद्वार परिक्षेत्र को उत्तराखण्ड राज्य में अवैध / नकली शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।


