बड़ी अपडेट : आर्गन मशीन ने शुरू की ड्रिलिंग, फंसे मजदूर कुछ समय बाद टर्नल से बाहर निकाले जायेंगे

बड़ी अपडेट : आर्गन मशीन ने शुरू की ड्रिलिंग, फंसे मजदूर कुछ समय बाद टर्नल से बाहर निकाले जायेंगे

उत्तरकाशी। रेस्क्यू टीम में लगे सभी टीमों को टर्नल के अंदर हॉल पाइप डालने में कुछ अड़चने आई जिससे रेस्क्यू को थोड़ा विराम देना पड़ा। प्रेस वार्ता में टीम लीडर ने बताया मलबे में लोहे से संबंधित जिसमे सरिया से लेकर बड़े पथरो द्वारा अड़चने आई। जिससे आर्गन मशीन से हॉल नहीं हो पा रहा था। उसमे से कुछ हॉल पाइप व लोहे के टुकड़े बाधा डाल रहे थे। उन सभी को हटा दिया गया हैं जिससे अब कार्य करने में कोई परेशानी आगे नहीं आएगी।

आर्गन मशीन भी पूर्ण रूप से कार्य कर रही हैं। रेस्क्यू टीम ने अंदर जा कर उन मलबों को हटाया गया हैं जिससे अब कार्य सुचारु रूप से चलता रहेगा। साथ ही टीम ने कहा रेस्क्यू में अब कम समय लगेगा। साथ ही रेस्क्यू टीम का कहना हैं अब और मलबा से सामना ना हो जल्द ही कार्य पूरा किया जायेगा।

इस दौरान सचिव, उत्तराखंड शासन डॉ. नीरज खैरवाल,  महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी मौजूद रहे।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड