पशुपालन विभाग में जल्द ही आउटसोर्स से रखे जाएंगे 400 चतुर्थ श्रेणी कर्मी

पशुपालन विभाग में जल्द ही आउटसोर्स से रखे जाएंगे 400 चतुर्थ श्रेणी कर्मी

देहरादून। पशुपालन विभाग में जल्द ही आउटसोर्स के माध्यम से 400 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने आउटसोर्स एजेंसी के चयन के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके अलावा दिसंबर माह तक विभाग को संविदा पर 71 वेटनरी डॉक्टर मिल जाएंगे। इनकी तैनाती पर्वतीय क्षेत्रों के पशु चिकित्सालयों में की जाएगी।
पशुपालन विभाग ने 400 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को तैनात करने का निर्णय लिया है। कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए आउटसोर्स एजेंसी के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि आउटसोर्स एजेंसी का चयन करने के बाद जल्द ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की तैनाती होगी।
प्रदेशभर में 350 से अधिक पशु चिकित्सालय और पशु प्रजनन केंद्र संचालित है। लेकिन वर्तमान में पशु चिकित्सालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पद खाली हैं। जिससे पशु चिकित्सकों को बीमार पशुओं का इलाज करने के साथ ही कार्यालय का सारा काम खुद करना पड़ रहा है। लंबे समय पशु चिकित्सक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की तैनाती की मांग कर रहे हैं।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड