होम स्टे में युवती की मौत के मामले में एसआईटी का गठन, परिजनों ने किया मृतक युवती का दाह संस्कार

होम स्टे में युवती की मौत के मामले में एसआईटी का गठन, परिजनों ने किया मृतक युवती का दाह संस्कार

उत्तरकाशी। जनपद के कफलों गांव स्थित होम स्टे में विगत दिन युवती की पंखे से लटकी मिली लाश से संबंधित प्रकरण में पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मौत के लिए जिम्मेदार कारणों की जाँच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है, जबकि होमस्टे को सील किया गया है, युवती के परिजनों ने आज क्षेत्रीय विधायक जिला प्रशासन व पुलिस के आलाधिकारियों के आश्वासन पर मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया है, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा प्रेस को जारी बयान में जानकारी दी गई है कि गत दिन कोतवाली मनेरी क्षेत्रान्तर्गत संगम चट्टी से आगे कफलों गांव में स्थित होमस्टे में एक युवती का पंखे से लटकर मृत अवस्था में होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुयी थी, सूचना पर क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी अनुज कुमार व कोतवाली मनेरी पुलिस द्वारा तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनाम की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया गया तथा युवती के कमरे को सीज किया गया, जिला अस्पताल उत्तरकाशी में तीन डॉक्टर (01 महिला) के पैलन द्वारा पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी।

पोस्टमार्टम की कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी की गयी थी । मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा जिला मजिस्ट्रेट उत्तरकाशी को मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश हेतु पत्राचार किया गया तथा घटना के अनावरण हेतु एसआईटी की टीम नियुक्त कर मौका मुआयना हेतु फॉरेंसिक की टीम बुलायी गयी। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। प्रकरण में आम जनता के द्वारा आक्रोश व्यक्त कर युवती के शव का अंतिम संस्कार करने से मना किया जा रहा था। एसपी के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी अनुज कुमार व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन प्रशान्त कुमार द्वारा मृतिका के परिजनों व आमजन से मिलकर उन्हें पोस्टमार्टम रिपोर्ट से अवगत कराते हुए निष्पक्ष जांच का भरोषा दिलाया गया। आज युवती के परिजनों द्वारा जिला अस्पताल उत्तरकाशी से युवती का शव लेकर अंतिम संस्कार किया गया।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड