अनुसूचित जाति के मतदाताओं को भरमाने का कार्य कर रही कांग्रेस: सुरेश जोशी

अनुसूचित जाति के मतदाताओं को भरमाने का कार्य कर रही कांग्रेस: सुरेश जोशी

देहरादून। भाजपा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के हरिद्वार दौरे पर निशाना साधा है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि राहुल गांधी गंगा में कितनी भी डुबकी लगा लें, उनके द्वारा हिंदू और हिंदुत्व को लेकर किए गए पाप नहीं धुलने वाले। उनके नकली जनेऊधारी के असली रूप को उत्तराखंड की जनता पहचान चुकी है। जोशी ने कहा कि जो कांग्रेस बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालने को लेकर भाजपा पर सवाल उठा रही है, उसके नेता यह बताएं कि जब एनआरसी कानून का विषय आया तो कांग्रेस ने सदन के भीतर और बाहर इसका विरोध क्यों किया। जब पड़ोसी देशों के हिंदुओं समेत अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के पीड़ि‍त व्यक्तियों को देश में शरण देने की बात आई तो यही कांग्रेस बांग्लादेशी घुसपैठियों को भी शरणार्थियों में शामिल करने के लिए आंदोलन कर रही थी। जोशी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और उसके वरिष्ठ नेताओं की नीयत में खोट है। कल तक बदरीनाथ धाम में खुद को मुख्यमंत्री बनाने की सार्वजनिक मन्नत मांगने वाले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज समाज के वंचित वर्ग को बरगलाने के लिए यशपाल आर्य को राज्य संभालने के लिए बेहतर विकल्प बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सबने देखा है कि रावत किस तरह स्वयं को कांग्रेस का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करवाने के लिए अपने आलाकमान के दरबार में मत्था टेक रहे थे।

हरीश रावत ने चेहरा न बनाए जाने पर नए साल में संन्यास पर निर्णय लेने की घोषणा तक कर डाली थी। अब वह लालकुआं में अपनी हार सामने देख यशपाल आर्य की तारीफ कर अनुसूचित जाति के मतदाताओं को भरमाने का कार्य कर रहे हैं। उत्तराखंड की जनता हरीश रावत व कांग्रेस की मंशा को भांप चुकी है।

Latest News उत्तराखण्ड