मौसम विभाग का अलर्ट: इन जिलों में बारिश और बर्फबारी से पड़ेगी कड़ाके की ठंड

मौसम विभाग का अलर्ट: इन जिलों में बारिश और बर्फबारी से पड़ेगी कड़ाके की ठंड

देहरादून। प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है शुक्रवार 22 दिसंबर तथा शनिवार 23 दिसंबर को उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जनपदों में एक बार फिर बरसात और बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

मौसम विभाग का कहना है कि 22 दिसंबर को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जनपदों में ऊंचाई वाले क्षेत्र में वर्षा और बर्फबारी हो सकती है। वहीं 23 दिसंबर को मौसम में एक बार फिर करवट बदलते हुए इसका असर कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक देखने को मिल सकता है।

शनिवार को राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली जनपदों के बाद कुमाऊं मंडल में पिथौरागढ़, बागेश्वर जनपदों में भी बरसात और उच्च हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी होने की संभावना बन रही है। राज्य के उधमसिंह नगर और हरिद्वार जनपद में घने और उथले कोहरे से दृष्यता पर असर पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड