ब्रेकिंग: बढ़ते ठंड के प्रकोप के चलते अब इन दो जिलों में कल स्कूलों की छुट्टी

देहरादून। राज्य में बढ़ते ठंड के प्रकोप के चलते दो जिले हरिद्वार, नैनीताल के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल 19 जनवरी को बंद रहेंगे। डीएम ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।

शीतलहर के दृष्टिगत भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 18 जनवरी 2024 को सायं 10:00 बजे जनपद हरिद्वार अन्तर्गत दिनांक 18-19 जनवरी, 2024 को कुछ स्थानों में घने कोहरे के साथ ही शीत दिवस की सम्भावना व्यक्त करते हुए चेतावनी (येलो अलर्ट) जारी की गयी है।

वर्तमान शीतकालीन आपदा के मध्येनजर विद्यालयों जाने वाले छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 19 जनवरी, 2024 को जनपद हरिद्वार के समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्र, शासकीय, अर्द्ध-शासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा-12 तक के छात्र छात्राओं हेतु अवकाश घोषित किया जाता है।

वहीं नैनीताल में मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार घने कोहरे की सम्भावना को देखते हुये मैदानी क्षेत्र हल्द्वानी, लालकुआ, कालाढूगी एवं रामनगर के स्कूलों में 19 जनवरी को अवकाश रहेगा।

 

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड