देहरादून। रायपुर क्षेत्र में गुलदार द्वारा एक बालक पर हमला किए जाने की घटना के बाद से ही मसूरी वन प्रभाग रायपुर रेंज के अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं।
बताते चलें कि रविवार 14 जनवरी देहरादून राजपुर थाना क्षेत्र के चिड़ोवाली, कैनाल रोड पर रिस्पना नदी क्षेत्र में दोस्तों के साथ नदी में खेल रहे 12 साल के बच्चे पर गुलदार ने हमला कर दिया था। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। तब से वन विभाग की टीम गुलदार की तलाश कर रही है।
वहीं आज सोमवार को रायपुर रेंज अन्तर्गत गुलदार बाहुल्य क्षेत्र राजपुर (टौंस नदी) क्षेत्र में अतिरिक्त ट्रैप कैमरे लगाए गए और रायपुर (डाण्डा लखौण्ड) क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में गुलदार पकड़ने के लिए दो और नए पिंजरे लगाए गए। वर्तमान तक कुल छः पिंजरे लगाए गए हैं।
रायपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी राकेश नेगी ने बताया कि स्थानीय लोगों को सचेत करते हुए सतर्कता बरतने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए व गठित टीम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा गुलदार पकड़ने के लिए प्रभावित इलाके में नियमित गश्त अभी भी जारी है।