डीएम के निर्देशन में देहरादून में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी, नगर निगम ने 70 चालान किए

डीएम के निर्देशन में देहरादून में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी, नगर निगम ने 70 चालान किए

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अतिक्रमण पर प्रभावी कार्यवाई के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन में अतिक्रमणमुक्त अभियान के अन्तर्गत टीमों द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। आज फुआरा चौक-6 नम्बर पुलिया, रायपुर रोड से महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज, गुजरोवाली चौक, आराघर मण्डी-रेसकोर्स-माता मन्दिर रोड-रिस्पना धर्मपुर आदि स्थानों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।

नगर निगम ने 70 चालान करते हुए रुपए 59950 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई, पुलिस द्वारा लगभग 30 चालान करते हुए, रुपए 13000 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई। इसी प्रकार आरटीओ द्वारा लगभग 12 चालान करते हुए रुपए 6000 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है, कि अतिक्रमण के विरुद्ध नियमित अभियान चलाते हुए, फुटपाथ, सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करें तथा किसी भी दशा में उन्हें पुनः अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण व किसी भी प्रकार की अवाछनीय गतिविधिया संचालित न होने दे।
अतिक्रमण मुक्त अभियान के शुभारंभ 13 जनवरी 2024 से अब तक नगर निगम, पुलिस एवं आरटीओ द्वारा लगभग 4174 चालान किये जिनमें धनराशि रू0 974259 वसूली गई।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड