बड़ी खबर: आईएफएस अफसर सुशांत पटनायक की मुश्किलें बढ़ी, कानूनी और विभागीय कार्रवाई भी हो सकती है

बड़ी खबर: आईएफएस अफसर सुशांत पटनायक की मुश्किलें बढ़ी, कानूनी और विभागीय कार्रवाई भी हो सकती है

देहरादून। आईएफएस सुशांत पटनायक की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पुलिस ने आईएफएस सुशांत पटनायक के खिलाफ़ महिला कर्मी के साथ छेड़छाड़ मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने पटनायक के खिलाफ धारा 354 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जिसके बाद से ही नौकरशाहों में हड़कंप मचा हुआ है।

बताते चलें कि आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक ताकतवर अफसर में गिने जाते थे। हाल ही में उन पर विभाग की एक महिला कर्मचारी ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। पूरा मामला सामने आने के बाद शासन ने सुशांत पटनायक को पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से हटा दिया था और उन्हें वन विभाग में प्रमुख वन संरक्षक हाफ के कार्यालय में अटैच किया गया था। इस प्रकरण में एक तरफ पहले ही जिला स्तरीय विशाखा कमेटी CDO देहरादून की अध्यक्षता में जांच कर रही है, तो वहीं अब पुलिस भी प्रकरण पर अपने स्तर से जांच करने वाली है।

महिला कार्मिक से अभद्रता और छेड़छाड़ के आरोप में अब आईएफएस अफसर सुशांत पटनायक की मुश्किलें बढ़ गई है और उन पर कानूनी और विभागीय कार्रवाई भी हो सकती है।

 

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड