18 फरवरी को भू-कानून व मूल निवास विशाल रैली को सफल बनाने के लिए हुई बैठक

18 फरवरी को भू-कानून व मूल निवास विशाल रैली को सफल बनाने के लिए हुई बैठक

पौड़ी। कोटद्वार के रिलेक्स होटल वेडिंग प्वाइंट में मूल-निवास स्वाभिमान रैली से जुड़े पदाधिकारियों द्वारा उत्तराखण्ड जनहित मुद्दों पर, आगामी 18 फरवरी 2024, रविवार को कोटद्वार में होने वाली जिला स्तरीय मूल-निवास स्वाभिमान महारैली को सफल बनाने हेतु विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बैठक की। जिसमें कोटद्वार बार एसोसिएशन के सदस्य, सामाजिक संगठनों, कार्यकर्ताओं, राजनैतिक दलों और मूल-निवास समन्वय समिति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कोटद्वार में महारैली को सफल बनाने के लिए ब़ैठक की।
इस अवसर पर प्रमोद काला, कुमारी दीप्ति दुदपुड़ी, पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष कोटद्वार महेंद्रपाल सिंह रावत, वी०पी० भट्ट ‘सलाणी’ यूकेडी, रमेश भंडारी पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, डॉ० शक्तिशैल कपरवाण यूकेडी, विनोद डबराल जिला अध्यक्ष कांग्रेस, महेंद्र सिंह रावत, यूकेडी, बार एसोसिएशन से अधिवक्ता अनिल खंतवाल, जसवीर सिंह राणा, अधिवक्ता प्रवेश रावत,
पहाड़ी स्वाभिमान सेना के अधिवक्ता आशुतोष नेगी, पत्रकार, कांग्रेस से रंजना रावत, रश्मि पटवाल, पदमेद्र सिंह रावत, विनय भट्ट यूकेडी, राजेन्द्र सिंह असवाल, राजेन्द्र सिंह नेगी, अंकिता, सूरज राज बिष्ट, राजा आर्य, मनोज द्विवेदी, विरेन्द्र सिंह, दीप्ति आदि समाज से जुड़े लोग मौजूद रहे।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड