देहरादून। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए होमगार्ड की ओर से अभिनव पहल की गई है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए महिला स्वयं सेवकों को बुलेट सवार दस्ता रविवार को सड़क पर उतरा। दस्ते को मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसी पुरूषोत्म और कमांडेंट जनरल होमगार्ड केवल खुराना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
दल ने देहरादून से ऋषिकेश व हरिद्वार तक आमजन को मतदान करने के लिए जागरूक किया। कमांडेंट जनरल होमगार्ड्स एवं निदेशक नागरिक सुरक्षा निदेशक केवल खुराना ने गार्द को सलामी दी। इसके बाद मुख्य अतिथि मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बाइक दस्ते को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कमांडेंट जनरल ने बताया कि बुलेट बाइक दस्ते को बहुत कम समय में प्रशिक्षण दिया गया है। दस्ते में ऐसी महिला होमगार्ड को शामिल किया गया, जिन्हें बाइक चलाने की जानकारी थी।