देहरादून। ब्लॉक क्षेत्र के नागथात में 108 आपातकालीन सेवा केंद्र खोलने की मांग एक बार फिर जोड़ पकड़ने लगी है। दुर्घटना की दृष्टि से संवेदनशील होने और नजदीक स्वास्थ्य सुविधा मुहैया नहीं होने पर यहां आपातकालीन सेवा केंद्र खोलने की मांग बीते एक दशक से स्थानीय लोग कर रहे हैं।
अब स्थानीय लोगों ने एक बार फिर स्वास्थ्य महानिदेशक को ज्ञापन भेजकर इस मांग को उठाया है। ज्ञापन भेजने वाले क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेश चौहान, गोपाल सिंह, सोमपाल सिंह, दिनेश चौहान, बारू सिंह, अनिल सिंह, शूरवीर सिंह ने बताया कि नागथात जौनसार के करीब सौ गांवों का केंद्र बिंदु है। दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र होने के साथ ही यहां चिकित्सा सुविधाओं का भी अभाव है। सड़क दुर्घटना के साथ ही गांवों में किसी व्यक्ति के दुर्घटनाग्रस्त होने और बीमार पड़ने पर उसे अस्पताल तक पहुंचाने में अधिक समय लगता है। 108 आपातकालीन वाहन भी विकासनगर से बुलाना पड़ता है। वाहन के दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचने में ही दो से ढाई घंटे लग जाते हैं। इसके बाद मरीज को लेकर वापस विकासनगर जाने में भी इतना ही समय लगता है। ऐसे में समय पर उपचार नहीं मिलने से कई बार मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। नागथात में 108 आपातकालीन वाहन का केंद्र खुलने से घायलों और मरीजों को समय पर प्राथमिक उपचार मिल जाएगा, इसके बाद उन्हें अस्पताल तक पहुंचाने में भी सरलता होगी। उधर, सीएमओ डॉ. संजय जैन का कहना है कि नागथात में आपातकालीन सेवा केंद्र खोलने के लिए स्वास्थ्य महानिदेशालय को प्रस्ताव भेजा गया है।