पॉलीथिन का प्रयोग व गंदगी करने पर सात लोगों का चालान के साथ अर्थदंड वसूला

पॉलीथिन का प्रयोग व गंदगी करने पर सात लोगों का चालान के साथ अर्थदंड वसूला

उत्तरकाशी। जिलाधिकारी उत्तरकाशी एवं शासन के आदेश अनुसार शनिवार को नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ टीम द्वारा यात्रा मार्ग पर पालिका के सेनेटरी इंस्पेक्टर कमल सिंह चौहान के नेतृत्व में सिंगल यूज प्लस्टिक बैन हेतु छापामारी अभियान चलाया गया। साथ ही यात्रा मार्ग पर दुकानों के सामने कूड़ा फेंकने, एवं नालियों में कूड़ा करकट डालने पर कूड़ा फेंकना अधिनियम 2016 के तहत पालिका के सेनेटरी इन्सपेक्टर द्वारा चालानी कार्रवाई भी की गई। जिसमें पॉलिथीन प्रयोग करने एवं गंदगी करने पर 7 लोगों को चालान कर 1100 रुपये का अर्थण्ड वसूला गया। साथ ही पालिका टीम द्वारा यात्रा मार्ग पर सिंगल यूज सिंगल प्लास्टिक का प्रयोग न करने एवं कूड़ा करकट रोड के किनारे न फेंकने हेतु विषेस जनजागरूकताअभियान भी चलाया गया। जिसमें व्यापारियों से यात्रा मार्ग पर सफाई में सहयोग करने की अपील की गई। पालिका टीम में पर्यावरण पर्यवेक्षक दीपक ,महादेव, विनोद ,कुलदीप, बिरजेस शामिल थे।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड