पालतू पशुओं को आवारा छोड़ने वालों पर प्रशासन सख्त

पालतू पशुओं को आवारा छोड़ने वालों पर प्रशासन सख्त

हल्द्वनी। सड़कों पर घूम रहे आवारा पशु आम जनमानस के लिए दिन प्रतिदिन घातक होते जा रहे हैं सड़कों पर उनकी बहुतायत आए दिन बड़ी से बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बनती जा रही है। जिसकी वजह से प्रशासन ने अब आवारा पशुओं को उनके मालिक को पहचान कर विधिक कार्यवाही करने का मन बनाया है।

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आज नगरपालिका नैनीताल, भवाली और भीमताल में उप ज़िलाधिकारी नैनीताल प्रमोद कुमार ने नगरपालिका टीम के साथ निरीक्षण किया गया। भवाली में कुल 05 गाये मिली। जिसमे से 3 गायों के टैग से मिलान करने पर उनके मालिको को चिन्हित किया गया है। उनके मालिको के ख़िलाफ़ विधिक कार्यवाही पृथक से की जाएगी। भीमताल में जो गाये मिली है उनमे टैग का मिलान करने पर उनके मालिक की जानकारी नही मिल पाई है। पशुचिकित्साधिकारी के द्वारा अवगत कराया गया है कि ये पशु बाहर से छोड़े गए है और app पर इनका डाटा डाला नही गया है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड