कांग्रेस द्वारा लगाए गए मुख्यमंत्री पर आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप मे मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिए कार्यवाही के आदेश

कांग्रेस द्वारा लगाए गए मुख्यमंत्री पर आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप मे मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिए कार्यवाही के आदेश

देहरादून। मुख्यमंत्री के सरकारी आवास में अभिनेता अक्षय कुमार को ब्रांड एंबेसडर बनाने को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करार देने वाली कांग्रेस की शिकायत पर जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यवाही करेंगे। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजा है।

प्रदेश महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने बीती आठ फरवरी को मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में शिकायती पत्र सौंपा था। पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने उक्त प्रकरण पर निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आदर्श आचार संहिता के दिशा-निर्देशों के अनुसार आवश्यक कार्यवाही के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी को दिए हैं।

 

Latest News उत्तराखण्ड