गौरीकुण्ड के पास बेहोश हालत में पड़ी महिला को DDRF टीम ने अस्पताल पहुँचा कर बचाई जान

गौरीकुण्ड के पास बेहोश हालत में पड़ी महिला को DDRF टीम ने अस्पताल पहुँचा कर बचाई जान

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुण्ड के समीप आज सुबह लगभग 04:10 am उड़ीसा से आई महिला यात्री सपना बहरा (उम्र 36) के चोटिल होने की खबर मिलते ही DDRF टीम मौके पर पहुँची।
आपदा प्रबंधन अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार तड़के सुबह G मैक्स द्वारा सूचना मिली कि गौरीकुंड मैन गेट के समीप एक महिला यात्री का पाव फिसलने के कारण नीचे गिर गयी है। जिससे महिला के सर पर चोट आने से वह बेहोश हालत में थी। वही सूचना मिलते ही DDRF की रेस्क्यू टीम तुरंत मोके पर पहुँची ओर बेहोश पड़ी महिला यात्री सपना बहरा जोकि उड़ीसा से यात्रा पर आई है, उन्हें स्ट्रेचर के माध्यम से उपचार हेतु गौरीकुंड अस्पताल पहुँचाया गया।
जहाँ डॉक्टर द्वारा यात्री का उपचार किया जा रहा है, डॉक्टर द्वारा बताया गया कि महिला की स्थिति अब ठीक है। वहीं महिला और उनके परिजनों ने DDRF/जिला प्रशासन के सहयोग के लिए आभार,धन्यवाद भी जताया।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड