मूसलाधार बारिश से संगम बाजार स्थित सुरंग पर चट्टान टूटी

मूसलाधार बारिश से संगम बाजार स्थित सुरंग पर चट्टान टूटी

रुद्रप्रयाग। पहाड़ों में मूसलाधार बारिश ने आम जनता की  मुश्किलें बढ़ा दी हैं। आज लगभग आधे घंटे हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों में दहशत पैदा कर दी। रुद्रप्रयाग के वेलणी में कई घरों में बरसाती पानी घुस गया।
आज प्रातः 4 बजे लगभग हुई मूसलाधार वारिस से जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में केदारनाथ मोटर मार्ग पर संगम बाजार सुरंग के ऊपर से चट्टान टूटने के कारण सुरंग के एक छोर पर भारी मलबा जमा हो गया जिसके कारण राष्ट्रीय राजमार्ग यहाँ पर बाधित हो गया।

वहीं भारी बारिश से बेलणी में सड़क का पानी घरों मे घुसने से अफरा तफरी मच गई, नगर पालिका व लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण वेलणी सड़क की नालियाँ मलबे से अटी पडी है। जबकि वेलणी में पीएमजीएसवाई आफिस के नीचे की ओर सड़क पर पुस्ता भी धसाँ हुआ है व आवासीय भवनो की ओर ढलान होने से सड़क का पानी घरों मे घुस रहा है। आज सुबह की बारिश से यहाँ अफरा तफरी मच गई। जगवाण भवन में लोगो के घरों में सडक का गंदा पानी घुस गया।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड