मंत्री गणेश जोशी ने की आतंकी हमले की निंदा, बोले पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है सरकार

मंत्री गणेश जोशी ने की आतंकी हमले की निंदा, बोले पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है सरकार

देहरादून। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए उत्तराखंड के 5 जवानों की शहादत पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा ईश्वर इन अमर बलिदानियों के हुतात्मों को अपने चरणों में स्थान दे और शोकाकुल परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे। प्रदेश सरकार इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिजनों के साथ खड़ी है।

बताते चलें कि आतंकियों ने जम्मू कश्मीर कठुआ के बदनोता के बरनूड इलाके में जेंडा नाले के पास सेना के वाहन पर घात लगाकर हमला कर दिया। इस हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए। पांचों जवान उत्तराखंड के गढ़वाल के हैं। जबकि कई जवानों के घायल होने की जानकारी भी मिल रही है। पांच जवानों की शहादत की खबर के बाद से पूरा उत्तराखंड शोक में डूब गया है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड