देहरादून। प्रदेश में एक बार मौसम ने फिर करवट बदला है। मौसम विभाग ने अगले चार दिन का मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए उत्तराखंड राज्य के सभी जनपदों में 26 फरवरी को ओलावृष्टि की संभावना जताते हुए कहा है कि इससे वृक्षारोपण बागबानी और खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है तथा बाहर खुले में रह रहे जानवर भी घायल हो सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के जनपदों में अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा व गर्जन के साथ बर्फबारी हो सकती है। तीन हजार फिट या उससे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। 27 फरवरी को उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा तथा गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है। राज्य के अन्य स्थानों में मौसम शुष्क रहेगा वहीं मौसम विभाग ने 1 मार्च को राज्य के उत्तरकाशी चमोली तथा पिथौरागढ़ जनपद में बहुत हल्की वर्षा तथा गर्जन के साथ बरसात बताई है जबकि 2 मार्च को उत्तरकाशी चमोली पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की से हल्की बरसात का पूर्वानुमान बताते हुए अन्य जनपदों में मौसम को सामान्य रहने की बात कही हैं।