भारी बारिश से घरों में घुसा मलबा, आकाशीय बिजली से कई बकरियों की मौत

भारी बारिश से घरों में घुसा मलबा, आकाशीय बिजली से कई बकरियों की मौत

उत्तरकाशी। जनपद उत्तरकाशी के मोरी तहसील के नुराणू के जगलों में आकाशीय बिजली गिरने से करीब 30 बकरियों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम मौके के लिया रवाना हो गई है।

रविवार देर रात हुई बारिश के कारण चमोली में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सिमली में बारिश के कारण सात घरों में मलबा घुस गया है। लोगों को देर रात अपनी जान बचाने के लिए घरों से बाहर भागना पड़ा। उत्तरकाशी में घटना के बाद तहसीलदार मोरी ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर मौके पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी को भेजने के निर्देश दिए हैं। घटना के बाद बकरी मालिक शासन और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं। बता दें ये सभी लोग इन्ही बकरियों से अपना जीवन व्यापन करते थे।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को देहरादून, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं। जिसे देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में सावधानी बरतने की अपील की है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड