देहरादून। मौसम विभाग ने आज देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है और इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
इसके साथ ही राज्य के अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में भी गरज और बिजली चमकने के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है। अगले 5 से 6 दिनों तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने आपदा संभावित इलाकों में रहने वाले लोगों को यात्रा से बचने और बारिश के समय सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग की ओर से यह सलाह दी गई है कि लोग मौसम के प्रति सतर्क रहें और आवश्यक एहतियात बरतें।