देहरादून में 5 लाख 53 हजार से अधिक बच्चों, किशोर-किशोरियों को खिलाई गई कृमि मुक्ति की दवा

देहरादून में 5 लाख 53 हजार से अधिक बच्चों, किशोर-किशोरियों को खिलाई गई कृमि मुक्ति की दवा

देहरादून। राष्टीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर जनपद देहरादून में विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों एवं शैक्षिक संस्थानों में 1 से 19 वर्ष आयु तक के कुल 553838 बच्चों को कृमि मुक्ति दिवस की दवा खिलाई गयी। जनपद में इस अभियान में कुल 620078 बच्चों को दवा खिलाये जाने का लक्ष्य निश्चित किया गया था। जिसमें से 89 प्रतिशत बच्चों को यह दवा खिलायी गयी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन ने बताया कि वे बच्चे दवा खाने से छूट गये हैं जो या तो बीमार रहे अथवा किसी कारणवश विद्यालय/आंगनवाड़ी केन्द्रों पर उपस्थित नहीं हो पाये। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत 18-19 सितम्बर को मॉप अप राउण्ड चलाया जायेगा। जिसमें छूटे हुए बच्चों को एल्बेंडाजॉल की दवा खिलायी जायेगी।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड