मौसम विभाग का अलर्ट, सभी जिलों को सावधानी बरतने के निर्देश

देहरादून। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग की ओर से बहुत भारी वर्षा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर की संभावना को देखते हुए सभी जिलों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 12 और 13 सितम्बर देहरादून, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा/कुछ जगह भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं- कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने वर्षों के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर की सम्भावना व्यक्त की गयी है। इसको देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से एडवाइजरी जारी की गयी है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड