अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के 1431 एलटी पदों की भर्ती प्रक्रिया पर हाईकोर्ट की रोक

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के 1431 एलटी पदों की भर्ती प्रक्रिया पर हाईकोर्ट की रोक

देहरादून। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक अध्यापक एलटी हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामान्य, कला, व्यायाम, गृहविज्ञान, वाणिज्य, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, बंगाली के कुल 1431 पदों के लिए 8 अगस्त 2021 को हुई परीक्षा के परिणामस्वरूप 31 दिसंबर 2021 को जारी की गई विभिन्न विषयों की श्रेष्ठता सूची के आधार पर अभिलेख सत्यापन 9 से 23 मार्च 2022 की तिथि तय की थी। लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है। नैनीताल हाई कोर्ट के इस संबंध में दिए गए निर्णय के आधार पर आयोग स्थगन की कार्यवाही की है। आयोग का कहना है कि उच्च न्यायालय के अग्रिम आदेश आने तक अभिलेख सत्यापन का कार्य स्थगित रहेगा।

1431 एलटी पदों की भर्ती प्रक्रिया पर हाईकोर्ट की रोक
नैनीताल। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के 1431 एलटी के पदों पर कोर्ट के द्वारा रोक लगा दी गई है। आपको बता दें कि, आयोग के द्वारा सहायक अध्यापक यानी कि एलटी के पदों को लेकर रिजल्ट जारी कर दिया गया था। जिसके तहत 9 मार्च से लेकर और 23 मार्च के बीच चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन भी होना था। लेकिन कोर्ट ने आयोग की भर्ती प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगा दी है।

Latest News उत्तराखण्ड