माजरी माफी-मोहकमपुर फ्लाईओवर सर्विस लेन की मरम्मत करने की मांग 

माजरी माफी-मोहकमपुर फ्लाईओवर सर्विस लेन की मरम्मत करने की मांग 

देहरादून। भाजपा नेता एन के गुसाईं ने माजरी माफी-मोहकमपुर फ्लाईओवर सर्विस लेन की मरम्मत करने की मांग की।
जिलाधिकारी देहरादून को लिखे पत्र में भाजपा नेता एडवोकेट एन के गुसाईं ने कहा कि हरिद्वार रोड़ स्थित माजरी माफी-मोहकमपुर रेलवे ओवर ब्रिज (ROB) के दोनों ओर की सर्विस लेन की सड़क बहुत जीर्ण-शीर्ण स्थिति में है। जहां पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण वाहनों तथा पैदल चलने वाले लोगों को भारी कठनाई का सामना करना पड़ता है।

गुसाईं ने कहा कि सर्विस लेन से माजरी माफी, मोहकमपुर, नत्थनपुर, नवादा, हरिपुर, इन्द्रप्रस्थ कालोनी के लगभग 8-10 हजार लोगों का रोज का आना जाना होता है।
लम्बे समय से टूटी-फूटी सर्विस लेन के गड्ढों से लोगों का संबंधित विभाग के प्रति आक्रोशित होना स्वाभाविक ही है।

भाजपा नेता ने कहा कि इससे पूर्व भी समय-समय पर मेरे द्वारा इस सर्विस लेन की मरम्मत करने लिए संबंधित विभाग को समाचार पत्रों के माध्यम से निवेदन किया जाता रहा है, लेकिन विभाग ने आम जनता की इस महत्वपूर्ण तथा लम्बित समस्या की ओर ध्यान न देकर इसको नजरअंदाज किया जो कि किसी भी दशा में उचित नहीं है।
उन्होंने देहरादून डीएम से माजरी माफी-मोहकमपुर स्थित रेलवे ओवर ब्रिज की सर्विस लेन की शीघ्र मरम्मत हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित करने की बात अपने पत्र में कही है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड