* केदारनाथ मे आचार संहिता, लेकिन मन्दिर जाने पर पाबंदी नही
देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस के द्वारा भाजपा नेताओं पर आचार सहिंता के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि कांग्रेस नेता भयभीत हैं और उन्हे भाजपा नेताओं की चहल कदमी भी बेचैन कर रही है।
चौहान ने कहा कि केदारनाथ मन्दिर मे हर श्रद्धालु आवाजाही कर सकता है और दर्शन कर किसी से वार्ता करता है तो इसमें किसी को क्या दिक्कत है। केदारनाथ मे हजारों श्रद्धालु देश के कोने कोने से पहुँच रहे हैं तो ऐसे मे कांग्रेसियों का यह तर्क कि भाजपा नेता मन्दिर मे सरकार की उपलब्धि गिना रहे थे वह हास्यास्पद है। वहीं तीर्थ पुरोहितों के साथ मंत्रणा जैसी बात और भी हास्यास्पद है, क्योंकि मन्दिर अथवा किसी भी धर्म स्थल मे आवाजाही के लिए कांग्रेस से परमिशन की जरूरत तो नही है। उन्होंने कहा कि मन्दिर मे दर्शन और तीर्थ पुरोहितों से शिष्टाचारवश मुलाकात होना सामान्य बात है, लेकिन कांग्रेस इससे बिचालित है यह हैरानी का विषय है।
चौहान ने कहा कि एक ओर कांग्रेस केदारनाथ उप चुनाव को लेकर बड़े बड़े दावे कर रही है और दूसरी ओर दर्शनों के लिए गए भाजपा नेताओं की चहल कदमी को बर्दाश्त नही कर पा रही है यह उसकी चुनाव से पहले की हताशा को साफ उजागर करता है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस क्या कर रही है और उसकी केदारनाथ मे किस तरह की आवाजाही है भाजपा को इससे कोई फर्क नही पड़ता, क्योंकि भाजपा अपने मजबूत संगठन और केदारघाटी की जनता को लेकर आशान्वित है। नामांकन मे आम लोगों का उत्साह यह बताने के लिए पर्याप्त है कि जनता का मन क्या है। जनता विकास कार्यों से संतुष्ट है और कांग्रेस कार्यकाल मे जो उपेक्षा केदारघाटी की हुई उसे लेकर आक्रोशित है। वह कांग्रेस को सबक सिखाना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भाजपा के बजाय अपनो से सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि बड़े क्षत्रपों के सभी दावेदार खुद कांग्रेस नेतृत्व को ही सबक सिखाने को आतुर हैं।