उत्तराखंड: केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल जीती 

उत्तराखंड: केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल जीती 

रूद्रप्रयाग। केदारनाथ उपचुनाव की मतगणना पूरी हो गई है और भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल जीत गई है। जिसके बाद से भारतीय जनता पार्टी में जश्न का माहौल है। 13 वें राउंड की काउंटिंग के बाद भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल 23,310 वोट, कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत 18,031 वोट और निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन चौहान 9,266 वोट मिले हैं।

उत्तराखंड की एक मात्र केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए थे। 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। आज यानी 23 नवंबर को नतीजे आ गए। बीजेपी से आशा नौटियाल और कांग्रेस से मनोज रावत के बीच मुकाबला था। बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल चुनाव लगभग जीत गई हैं। ऐलान होना बाकी है। कुछ ही देर में आशा नौटियाल के जीत का ऐलान कर दिया जाएगा। मतगणना शुरू होने के कुछ ही देर में शुरुआती रुझान में बीजेपी प्रत्याशी ने बढ़त बना ली थी। केदारनाथ सीट पर कुल 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। भाजपा को 23814 वोट पड़े है। 5623 वोटो से जीती है। जीत के बाद भाजपायों में खुशी की लहर दौड़ गई।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड खेल पर्यटन पर्यावरण मनोरंजन/लाइफस्टाइल युवा जगत/शिक्षा रोजगार/नौकरी विदेश