कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता दसौनी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता दसौनी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून द्वारा पिछले कुछ दिनों से पुलिस लाइन रेसकोर्स और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में राज्य के पत्रकारों के लिए क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बतौर मुख्य अतिथि गरिमा दसौनी ने वहां मौजूद टीमों का उत्साहवर्धन किया।

इस दौरान उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय राणा ने मैच में खेल रहे सभी प्रतिभागियों से दसोनी का परिचय कराया एवं पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट किया।

दसोनी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए और उत्तरांचल प्रेस क्लब की सराहना करते हुए कहा कि पत्रकारों की मेंटल और फिजिकल हेल्थ के लिए बीच-बीच में इस तरह की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बहुत ही सराहनीय है।

गरिमा ने कहा की मैच देखकर यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि हमारे राज्य के मूर्धन्य पत्रकार न सिर्फ अपने काम में अव्वल हैं अपितु बहुमुखी प्रतिभा के धनी है। दसोनी ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया की विभिन्न टीमों के बीच में लीग मैचेस के बाद सेमीफाइनल और 4 तारीख को पुलिस लाइन में फाइनल मैच होने जा रहा है जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है।
पत्रकार बंधुओ के बीच खेले जा रहे सभी मैच न सिर्फ बहुत ही रोमांचक है बल्कि हर टीम एक से बढ़कर एक है, बेहतरीन विकेटकीपर, बैट्समैन, बॉलर और फील्डिंग का अद्भुत नजारा देखने को मिला ।

गरिमा ने कहा कि पत्रकारों के पीछे छिपी प्रतिभा को निखारने का इससे बढ़िया तरीका नहीं हो सकता और इस तरह के आयोजन करने के लिए उत्तरांचल प्रेस क्लब की भूमिका सराहनीय है।
दसौनी ने कहा कि हमारी संस्कृति और त्योहारों को संरक्षित करने का कार्य तो उत्तरांचल प्रेस क्लब पहले ही कर रहा था होली हो या दिवाली देहरादून का प्रेस क्लब लगातार भव्य आयोजन करता रहा है, अपेक्षा है कि आने वाले दिनों में और भी कई कार्यक्रम उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से देखने को मिलेंगे।

अंत में दसौनी ने मैच में हिस्सा ले रहे सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि मैच है तो किसी की हार और किसी की जीत तो होगी ही लेकिन अधिक महत्वपूर्ण है स्पोर्ट्समैनशिप और आपसी तालमेल, आपसी संबंध जो इस तरह के खेल आयोजनो से और गहरे हो जाते है।

इस दौरान उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय राणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, वरिष्ठ पत्रकार अरुण शर्मा, राजीव उनियाल, विनोद पुंडीर इत्यादि बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड