* संशोधित स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी एक्ट अध्यादेश जल्द ही प्रदेश के खिलाड़ियों के हित में लेगा मूर्त रूप: रेखा आर्या
देहरादून। खेल मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को कैबिनेट बैठक में संशोधित खेल विश्वविद्यालय एक्ट को अध्यादेश के रूप तैयार प्रस्ताव को मंजूरी मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और समस्त कैबिनेट का आभार जताया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही खेल विश्वविद्यालय पर राजभवन की मोहर लग जाएगी।
सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक के बाद खेल मंत्री ने मीडिया से बातचीत में बताया कि खेल विश्वविद्यालय प्रदेश की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में शामिल है। इस अध्यादेश को माननीय राज्यपाल ने कुछ सुझावों के साथ वापस किया था इसके बाद सुझावों को एक्ट में शामिल करके बुधवार को कैबिनेट ने इसे संशोधित रूप में मंजूरी दे दी है।
उन्होंने बताया कि संशोधित एक्ट को राजभवन भेजा जा रहा है और उम्मीद है कि जल्द ही इस पर राजभवन की मुहर लग जाएगी।