देहरादून। मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में बारिश तो मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले दो-तीन दिन में तापमान में तेजी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश या गर्जना के साथ बारिश होने की संभावना है। राज्य के मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा।
पहाड़ी इलाकों में कहीं-कहीं गर्जना के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि होने की संभावना भी जताई है। देहरादून में भी गर्जना व चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। आज पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर बारिश की हल्की एक्टिविटी देखने को मिल सकती है। विशेषकर बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। कुमाऊं के शेष पर्वतीय जिलों चंपावत, अल्मोड़ा और नैनीताल में कहीं-कहीं पर गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है।