बंजारावाला: पार्षद प्रत्याशी रुचि रावत ने समर्थकों के साथ क्षेत्र में जनसंपर्क किया और तेज, मिल रहा है भारी जनसमर्थन

बंजारावाला: पार्षद प्रत्याशी रुचि रावत ने समर्थकों के साथ क्षेत्र में जनसंपर्क किया और तेज, मिल रहा है भारी जनसमर्थन

देहरादून। कड़ाके की ठंड में भी बंजारावाला वार्ड 84 टी स्टेट में पार्षद निर्दलीय प्रत्याशी रुचि रावत ने समर्थकों के साथ क्षेत्र में जनसंपर्क किया और अपने चुनाव चिन्ह बल्ला के साथ चुनाव प्रचार को तेज कर घर-घर जाकर वोट भी मांगे। धुआंधार जनसंपर्क के साथ ही रुचि रावत ने क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति भी बनायी।

गुरुवार को पार्षद पद के निर्दलीय प्रत्याशी रुचि ने समर्थकों के साथ बंजारावाला चौक से राजेश्वरी कॉलोनी में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क में उनके समर्थकों की संख्या में कल के मुकाबले आज और बढोत्तरी देखी गई। जनसंपर्क में घर-घर से लोग निकलकर उनके साथ शामिल होते रहे। उन्होंने डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान में लोगों से चुनाव चिन्ह बल्ला पर बोट देने की अपील की। उन्हें जनता का भारी जन समर्थन भी मिल रहा है।

रुचि रावत का कहना है कि क्षेत्र की जनता का अपार सहयोग भी उन्हें निरंतर मिल रहा है यदि वह पार्षद बनी तो बंजारावाला में विकास कार्यों को बढ़ावा देंगी और एक आदर्श वार्ड के रूप में वार्ड नंबर 84 जाना जाएगा।

उन्होंने कहा कि खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक करना बेहतर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था जनता को मुहैया करना, सभी के सुख दुख में हमेशा की भांति निरंतर सहभागिता करना, साफ स्वच्छ सड़कें और गंदे पानी की नालियों के माध्यम से बेहतर निकासी की व्यवस्था करना और मानसून सीजन में युद्ध स्तर पर कीटनाशक दवाइयों छिड़काव करवाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। जनता के सहयोग के बाद वह इन सभी कार्यों को प्रमुखता से पूरा करने का काम करेंगी।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड