देहरादून। मानचित्रकार/मानचित्रक/ प्रारूपकार परीक्षा-2023
एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि विज्ञापन संख्या A-1/Draftsman/S-2/2023 दिनांक 29.05.2023 द्वारा मानचित्रकार / मानचित्रक / प्रारूपकार परीक्षा-2023 के लिए रिक्तियां प्रकाशित की गयी थी, जिसके क्रम में दिनांक 05 नवम्बर, 2023 को लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा आयोजित की गयी। अभिलेखों के सत्यापन के पश्चात अर्ह अभ्यर्थियों की प्रवीणता सूची तथा अभ्यर्थियों द्वारा विभिन्न विभागों के पदों हेतु उल्लिखित की गयी वरीयता के आधार पर मानचित्रकार/मानचित्रक / प्रारूपकार परीक्षा-2023 का चयन परिणाम दिनांक 08.01.2025 को घोषित कर दिया गया है। अभ्यर्थियों के सूचनार्थ चयन परिणाम, कट ऑफ मार्क्स एवं परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के प्राप्तांक आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in पर प्रसारित किये गये हैं।