दिल्ली। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में जनता ने भाजपा को लगातार दूसरी बार सरकार बनाने का मौका दिया है। लेकिन जनता ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को नकार दिया। विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपनी बहुमल्य जीत के बाद भी भाजपा के सामने नए सीएम को लेकर मामला पेचीदा बना हुआ है। वहीं उत्तराखंड में मुख्यमंत्री कौन बनेगा इस सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया।
उन्होंने एक न्यूज एजेंसी से कहा कि मैं तो पहले ही लाइन में नहीं हूं। क्योंकि मैंने तो चुनाव ही नहीं लड़ा है। साथ ही कहा कि भाजपा का मुख्यमंत्री बनेगा और जोरदार बनेगा। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के इस बयान के बाद यह साफ हो गया है कि मुख्यमंत्री विधायकों में से ही बनाया जाएगा।
वहीं, इससे पहले उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 24 मार्च को विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा है। एक प्रक्रिया के तहत कल सुबह 11 बजे नए विधायकों के शपथ ग्रहण का समारोह रखा गया है। जबकि भाजपा विधायक दल की बैठक कल शाम को होगी।