बंजारावाला: निर्दलीय रुचि रावत की जबर्दस्त रैली देख विरोधी दलों में बेचैनी

बंजारावाला: निर्दलीय रुचि रावत की जबर्दस्त रैली देख विरोधी दलों में बेचैनी

बंजारावाला क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी रुचि रावत अपने विपक्षियों को कड़ी टक्कर देती दिखाई दे रही है। उनका चुनावी ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। इसका एक और उदाहरण आज देखने को मिला। बंजारावाला मोनाल एंक्लेव, टी स्टेट, करगी में प्रत्याशी रुचि रावत का आज चुनाव प्रचार रैली के दौरान बड़ी संख्या में युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं ने फूल मालाओं को पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। रैली की जबरदस्त भीड़ देखकर विरोधी दल खासकर भाजपा में बेचैनी बढ़ गई है। रुचि रावत उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी की बहू हैं। ऐसे में जनता की उनसे और भी सहानुभूति जुड़ी हुई हैं।

देहरादून। बंजारावाला वार्ड से पार्षद पद पर होने वाला चुनाव बड़े ही रोमांचक मोड़ पर आ गया है। भाजपा से टिकट कटने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ रही रुचि रावत को जनता का अपार जन समर्थन मिलने से वह जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रही हैं, जिससे अभी तक त्रिकोणीय नजर आ रहा मुकाबला अब सीधे भाजपा और निर्दलीय रुचि रावत के बीच ही माना जा रहा है। रुचि रावत का टिकट कटने से नाराज कई भाजपाई खुलकर तो कई अंदरखाने पूरा सहयोग प्रदान कर रुचि रावत को पार्षद बनने के लिए किंग मेकर की भूमिका निभा रहे हैं।

वहीं पूर्व जनप्रतिनिधियों के पूर्ण समर्थन मिलने से भी रुचि रावत की स्थिति काफी मजबूत होती नजर आ रही है। रविवार की रैली में जबरदस्त भीड़ से विरोधी खेमों में मायूसी देखी गई।
कुल मिलाकर इस मुकाबले में किसको पार्षद बनने का मौका मिलेगा, यह तो अभी भविष्य के गर्भ में है, लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ते जा रहे हैं, मुकाबला और भी रोमांचक होता नजर आ रहा है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड