धामी सरकार की कई स्वरोजगार योजनाएं युवाओं और महिलाओं के लिए हो रही हैं बेहतर साबित : चौहान

धामी सरकार की कई स्वरोजगार योजनाएं युवाओं और महिलाओं के लिए हो रही हैं बेहतर साबित : चौहान

देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने आर्थिक सर्वे में उतराखंड मे प्रति व्यक्ति आय मे बढ़ौतरी को सुखद संकेत बताते हुए कहा कि राज्य सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मे निरंतर आगे बढ़ रहा है। कुशल नियोजन और दूरगामी योजनाओं के चलते राज्य निश्चित रूप से वर्तमान दशक में श्रेष्ठ राज्य बनेगा यह निश्चित है।

मीडिया के द्वारा पूछे सवाल के जवाब मे चौहान ने कहा कि उत्तराखंड की प्रति व्यक्ति आय में 11.33 प्रतिशत बढ़ोत्तरी का अनुमान उत्साहजनक है। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में उत्तराखंड की प्रतिवर्ष प्रति व्यक्ति आय 2,74,064 रुपए होने का अनुमान है, जो कि वित्तीय वर्ष 2023- 24 की तुलना में 11.33 प्रतिशत अधिक है।

चौहान ने कहा कि उत्तराखंड हर क्षेत्र में तेजी से देश में आगे बढ़ रहा राज्य है जहाँ पर अनेकों संभावनाएं हैं। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जहाँ राज्य मे परिवहन मे बेहतर कनेक्टविटी के कारण पर्यटन के द्वार खुले तो चार धाम के रास्ते भी सुगम हो गए। हवाई आल वेदर रोड, हवाई यातायात ने आज बाहर से आने वाले पर्यटक के लिए राज्य मे आवाजाही आसान कर दी है। राज्य मे तीर्थाटन और पर्यटन आज अर्थिकी का प्रमुख जरिया बन गया है।

उन्होंने कहा कि राज्य मे चल रही कई स्वरोजगार की योजनाएं युवाओं और महिलाओं के लिए बेहतर साबित हो रही है। कृषि, उद्यान, पर्यटन और परिवहन मे अनेक योजनाएं लोगों को व्यावसायिक रूप से मजबूत कर रही है तो वही महिला सशक्तिकरण मे लखपति दीदी जैसी योजनाएं धरातल पर है।

चौहान ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन और सीएम धामी के कुशल नेतृत्व मे विकास कार्यों की धरातलीय तस्वीर सामने आ रही है और प्रति व्यक्ति आय मे वृद्धि इसका उदाहरण है। जिस तरह से विकास कार्य गति पकड़ रहे है उससे तय है कि पीएम मोदी के विजन के अनुरूप राज्य वर्तमान दशक का श्रेष्ठ राज्य बनने जा रहा है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड