भट्ट ने जताई जन कल्याणकारी बजट की उम्मीद, विपक्ष से सहयोग की अपील

भट्ट ने जताई जन कल्याणकारी बजट की उम्मीद, विपक्ष से सहयोग की अपील

देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बजट सत्र को लेकर सभी विधायकों और राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। वहीं सत्र में प्रदेशवासियों के कल्याणकारी और विकासोन्मुख बजट प्रस्तुत होने की उम्मीद की और प्रतिपक्ष से रचनात्मक सहयोग की अपील की है।

मीडिया में जारी अपने बयान में कहा कि धामी सरकार द्वारा प्रदेश के चौमुखी विकास के लिए ऐतिहासिक प्रयास किया जा रहे हैं। जिसके परिणाम को हाल में आए राज्य के शानदार आर्थिक आंकड़ों से समझा जा सकता है। इस दौरान सत्र में आम बजट का आना बहुत उत्साहित करने वाला है। ऐसे में हमे उम्मीद है कि यह बजट प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला और जनता के लिए कल्याणकारी दस्तावेज होगा।

उन्होंने कहा कि सदन का पटल, जनता से जुड़े मुद्दों और उनकी आवाज को उठाने का सर्वश्रेष्ठ मंच है, जिसका सदुपयोग सभी विधायकों को करना चाहिए । उन्होंने उम्मीद जताई कि सत्र का लाभ प्रतिनिधि अवश्य उठाएंगे और पटल पर रखे विधेयकों पर सार्थक चर्चा करेंगे। वहीं उन्होंने प्रतिपक्ष से भी सदन के संचालन में रचनात्मक सहयोग की अपील की है।

उन्होंने प्रतिपक्ष के विधायकों से विशेष आग्रह किया कि सभी राजनैतिक दुराग्रहों एवं पूर्वाग्रह से ग्रस्त विचारों का त्याग कर वे चर्चा में शामिल हों। प्रदेश की सवा करोड़ जनता, सत्तापक्ष और प्रतिपक्ष दोनों की सदन में भूमिका को गौर से देखता है । ऐसे में सभी की जिम्मेदारी है कि सदन का संचालन रचनात्मक हो और वहां अधिक से अधिक विधायी कार्य संपन्न हों।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड