लोक निर्माण विभाग में तबादलों को लेकर शुरू हुआ खींचातान, उठे सवाल

लोक निर्माण विभाग में तबादलों को लेकर शुरू हुआ खींचातान, उठे सवाल

देहरादून/ दून विनर

स्थानांतरण सत्र से पहले ही लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) में तबादलों को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। चहेते अभियंताओं को चिपकाए रखने के लिए जोड़-तोड़ की जा रही है और बाकी को इधर-उधर दौड़ाने की तैयारी है।

देहरादून निवासी अधिवक्ता विकास नेगी ने तबादलों में मनमानी को लेकर प्रमुख अभियंता (विभागाध्यक्ष) को शिकायती पत्र भेजा है। मनमानी न रुकने की दशा में उन्होंने कोर्ट की शरण में जाने की बात भी कही है।

प्रमुख अभियंता को भेजे गए पत्र के मुताबिक, लोनिवि में सुगम व दुर्गम के मानकों का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा। तमाम अभियंता सालों से देहरादून में डटे हैं और जिन अभियंताओं की अफसरों के बीच पैठ नहीं है, उन्हें सालों बाद भी दुर्गम से सुगम में नहीं लाया जा रहा। पत्र में विशेषकर प्रांतीय खंड नई टिहरी का उदाहरण दिया गया है। कहा गया है कि एडीबी विंग की समाप्ति के बाद कई अभियंताओं को यहां मर्ज कर दिया गया है।

इससे एक खंड में अभियंताओं की संख्या बढ़ गई है। अभियंताओं की संख्या को कम करने के लिए आठ-नौ साल से जमे अभियंताओं को हटाने की कार्रवाई नहीं की जा रही। वहीं, चार-पांच साल से सेवा दे रहे अभियंताओं को स्थानांतरित करने की तैयारी चल रही है।

उत्तराखण्ड