गजब : फर्जी हस्ताक्षर से सिंचाई विभाग के तीन इंजीनियरों का तबादला, मुकदमा दर्ज करने के निर्देश

गजब : फर्जी हस्ताक्षर से सिंचाई विभाग के तीन इंजीनियरों का तबादला, मुकदमा दर्ज करने के निर्देश

देहरादून। उत्तराखंड में सिंचाई विभाग के सचिव आर. राजेश कुमार के फर्जी हस्ताक्षर से विभाग के तीन इंजीनियरों का तबादला कर दिया गया। मामले का खुलासा होने पर सचिव ने प्रभारी प्रमुख अभियंता सुभाषचंद्र पांडे को जांच के आदेश दिए हैं।साथ ही संबंधित इंजीनियरों को मूल तैनाती पर ही रहने को कहा गया है। दोषियों के विरुद्ध एफआईआर के आदेश दिए हैं। साथ ही पूर्व में हुए सभी तबादलों के भी परीक्षण को कहा है।

बता दें कि 31 जनवरी को प्रमुख अभियंता दफ्तर से कुछ इंजीनियरों के तबादले के आदेश हुए थे। इसमें अपर सहायक अभियंता चिरंजी लाल, सुमित कुमार व जयदीप सिंह का भी तबादला दिखाया गया।इन तबादला आदेशों पर सिंचाई सचिव के फर्जी हस्ताक्षर थे। इस फर्जीवाड़े का पता चलने पर शासन ने गोपनीय जांच कराई। जांच में सामने आया कि उक्त तीनों के ट्रांसफर के बारे में कोई प्रक्रिया ही नहीं हुई थी। इस संबंध में पक्ष जानने को प्रमुख अभियंता को कॉल की पर फोन रिसीव नहीं हुआ।

सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही मामले में एफआईआर दर्ज कराने के भी निर्देश जारी किए गए हैं। ताकि इस जालसाजी में शामिल लोगों को कानून के दायरे में लाया जा सके। हालांकि इस से पहले भी उत्तराखंड में तबादलों में अनियमितताओं के मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन ये मामला गंभीर है क्योंकि इसमें सीधे सचिव स्तर के अधिकारी के हस्ताक्षर से छेड़छाड़ कर आदेश जारी किए गए हैं। जिसके बाद शासन-प्रशासन अब इस पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रहा है।
All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड