उत्तराखंड: धामी कैबिनेट की अहम बैठक आज

उत्तराखंड: धामी कैबिनेट की अहम बैठक आज

देहरादून। धामी कैबिनेट की आज सोमवार को अहम बैठक होने जा रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज देहरादून सचिवालय में कैबिनेट बैठक होगी। कैबिनेट की बैठक दोपहर 12:30 बजे शुरू होगी।

धामी मंत्रिमंडल की बैठक आज होने जा रही है। आज होने वाली कैबिनट बैठक को बेहद ही अहम माना जा रहा है। बैठक में  शिक्षा, स्वास्थ्य समेत विभिन्न विभागों से जुड़े एक दर्जन से ज्यादा प्रस्ताव रखे जा सकते हैं। बैठक में इन प्रस्तावों पर मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

कैबिनेट बैठक में आज प्रदेश के सरकारी स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 2,347 रिक्त पदों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरने का प्रस्ताव पेश किया जा सकता है। माना जा रहा है कि इस प्रस्ताव पर सरकार की मंजूरी मिल सकती है। इसके साथ ही अन्य विभागों से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर भी मुहर लग सकती है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड